अयोध्या, अप्रैल 27 -- बीकापुर। उप जिलाधिकारी विकास धर दुबे ने शनिवार की सुबह सूचना पर अवैध रूप से खनन कर रही मुमरिचनगर में जेसीबी को पड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान एसडीएम ने खनन इंस्पेक्टर चंद्रशेखर पाण्डेय को बुलवाकर सीज कराने की कार्यवाही की। एसडीएम विकास धर दुबे ने बताया कि अवैध रूप से खनन कर रही जेसीबी के मालिकों को कड़ी हिदायत दी गई है कि बिना अनुमति के अवैध मिट्टी खुदाई कराई जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध विधि कार्रवाई के साथ सीजर की भी कार्रवाई की जाएगी। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...