गढ़वा, जून 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार शाम सदर अस्पताल के पास स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया। दरअसल औचक जांच के क्रम में यहां पर केंद्र का जो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाया गया वह 2023 तक ही वैध था। उसके बाद भी अभी भी वहां नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड किये जाने के दस्तावेजी प्रमाण मिले। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सदर अस्पताल की एक महिला चिकित्सा पदाधिकारी का नाम लिखा हुआ था जबकि वह वहां पर कभी नहीं आती हैं। पूछताछ में वहां कार्यरत स्टाफ ने बताया कि कोई डॉ. दिनेश कुमार वहां पर आते हैं किंतु वह भी पिछले एक जून से यहां नहीं आये। मामले को संदिग्ध पाते हुए एसडीएम ने सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार को फोन पर ही सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। चूंकि डॉ. अशोक कुमार अभी शहर से बाहर थे इसलिए मौके पर आने ...