गढ़वा, दिसम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को मेराल प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत में पैक्स द्वारा संचालित धान अधिप्राप्ति केंद्र का औचक निरीक्षण व छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान पैक्स के संचालन में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। मौके पर न तो पैक्स से संबंधित रजिस्टर दुरुस्त पाया गया और न ही पैक्स का निर्धारित बैनर बाहर लगा हुआ था। बल्कि परिसर के द्वार पर लिखा था कि यहां जिंदा मछली मिलती हैं। निरीक्षण के समय पैक्स अध्यक्ष आलमगीर अंसारी मौके पर उपस्थित नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति में पैक्स का संचालन उनके पिता व भाई द्वारा किया जा रहा था। एसडीएम द्वारा पूछे गए किसी भी प्रश्न का उक्त लोग संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने मौके पर ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को तलब किया। जिला सहकारि...