रामपुर, जनवरी 30 -- संग्रह अमीनों की समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारी ने बड़े बकायादारों से शत प्रतिशत सख्ती के साथ वसूली करनें के निर्देश दिये। वसूली में लापरवाही बरतने पर अमीनों को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी अमन देओल की अध्यक्षता में संग्रह अमीनों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपजिलाधिकारी ने संग्रह अमीनों द्वारा बड़े बकायेदारों से वसूली में ढिलाई बरतने पर नाराजगी जताई। इस दौरान संग्रह अमीन राघवेन्द्र सिंह, राजस्व लेखाकार एवं संग्रह अमीन रियाज अहमद, अमरपाल सिंह, नीरज कुमार, अब्दुल सबूर आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...