मऊ, नवम्बर 30 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील अन्तर्गत क्षेत्र के अमिला स्थित नगर पंचायत में रविवार को उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण कर मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान बीएलओ सहित कार्य में लगे नगर पंचायत कर्मियों से मतदाता सूची संशोधन प्र्त्रिरया में पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्य निपटाने का निर्देश जारी किया। औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य को संपादित करने में सभी लोग जुटे हुए हैं। इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें आमजन की सहभागिता भी अनिवार्य है ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और त्रुटिरहित अद्यतन सूची तैयार हो सके। इसके साथ ही...