गढ़वा, अप्रैल 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय के द्वारा जिले भर के केमिस्ट के साथ हुई बैठक के उपरांत अवैध दवा कारोबार की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई के निमित्त सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को मिले निर्देश के आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को कांडी और मझिआंव क्षेत्र में पांच दवा दुकानों पर औचक छापेमारी की। छापामारी के क्रम में कांडी और मझिआंव में क्रमशः एक-एक मेडिकल स्टोर अनाधिकृत तौर से संचालित पाए गए। त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके पर ही इस शर्त साथ सील करवा दिया गया कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अग्रेतर करवाई होने तक उसे किसी कीमत पर नहीं खोला जाएगा। एसडीओ ने उक्त दोनों दवा दुकानों के अनाधिकृत संचालित पाए जाने के संबंध में मौके से ही ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा को निर्देश दिया...