फरीदाबाद, अप्रैल 18 -- फरीदाबाद। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ एनकोर्ड की 10वीं राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कठोर कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वीसी के दौरान जो दिशा-निर्देश मिले हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक लक्ष्य नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना है और इसके लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने होंगे। एस...