बांदा, जून 26 -- बांदा। वरिष्ठ संवाददाता प्रवर्तन कार्य से लौटते वक्त रविवार रात एसडीएम नरैनी की गाड़ी पर जानलेवा हमला हुआ। मामले में उनके ड्राइवर ने चार नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। वजह, वारदात के दूसरे चश्मदीद एसडीएम नरैनी के बयान नहीं हो पाए हैं। पुलिस के एक अफसर ने बताया कि एसडीएम नरैनी के ड्राइवर की तहरीर पर गिरवां थाना में मामला दर्ज है। ड्राइवर का मेडिकल कराया गया। कोई जाहिरा चोट की बात सामने नहीं आई। ड्राइवर के बयान, साथ में लेकर घटनास्थल का मौका-मुआयना, तिराहे के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों और वहां ठेला आदि लगाने वालों से पूछताछ की जा चुकी है। एसडीएम नरैनी अमित शुक्ला निर्वाचन संबंधी ट्रेनिंग के लिए लखनऊ गए हैं। शुक्रवार को उनके लौटने की संभावना है। उनके लौटने पर बयान लि...