सहारनपुर, अगस्त 7 -- अंबेहटा बुधवार को नकुड़ एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने अंबेहटा में नवनिर्मित सड़कों का निरीक्षण किया। एक सप्ताह पूर्व मोहल्ला गाडान में बनी नई सड़क की गुणवत्ता की जांच को माल लेकर कुछ लोगों ने कमिश्नर को ज्ञापन दिया था। जिसका संज्ञान लेते हुए बुधवार को नकुड एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने मोहल्ला गाडान में नई बनी सड़क का निरीक्षण किया। वहीं जमा मस्जिद पर बना रही सड़क का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि सड़क की मांनको की जांच की जा रही है। उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...