बिजनौर, अगस्त 18 -- पुलिस ने एसडीएम रितु रानी को धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोपी धीरज रेड्डी निवासी तेलंगाना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। 24 जुलाई को एसडीएम रितु रानी के सीयूजी नंबर के व्हाट्सएप पर कई धमकी भरे मैसेज आए। मैसेज भेज कर एसडीएम रितु रानी से 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी न देने पर एसडीएम रितु रानी को एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद की तरह जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में गोपनीय कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले की जांच के कई टीम गठित की। रविवार को पुलिस ने एसडीएम को धमकी देने के आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान धीरज रेड्डी पुत्र नंदी गोर...