बदायूं, दिसम्बर 2 -- बदायूं। देहात के अस्पतालों पर रात के समय डाक्टर रुकना नहीं चाहते। अब तो सर्दी का मौसम आ गया है और सीएचसी-पीएचसी पर नहीं रुक रहे हैं। इसकी शिकायतें डीएम तक पहुंच गई हैं। डीएम ने सीएमओ को तलब कर कहा, सभी चिकित्सा अधीक्षकों को सीएचसी-पीएचसी पर रात में रुकने को कहें। जिससे इमरजेंसी सेवा प्रभावित न हो। हकीकत परखने के लिए संबधित एसडीएम निरीक्षण करेंगे। सोमवार को डीएम अवनीश कुमार राय ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि संबधित अस्पताल का एक बार दिन व रात में जानकारी देकर निरीक्षण कर लें और रिपोर्ट दें। उसके अलावा हर महीने तीन बार निरीक्षण औचक रूप से किया जाये। एक बार ओपीडी दिन में देखी जाये एक बार दोपहर में निरीक्षण करें। फिर एक बार शाम को औचक निरीक्षण कर इमरजेंसी सेवा को देखा जाये। सभी सीएचसी-पीएचसी, न्यू पीएचसी पर निरीक्ष...