जयपुर, मई 30 -- राजस्थान की राजनीति में हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे नरेश मीणा को बड़ी राहत मिली है। देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम के साथ कथित बदसलूकी और थप्पड़ मारने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार उपमन की एकलपीठ ने शुक्रवार को यह आदेश पारित किया। यह मामला नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में दर्ज एफआईआर नंबर 166/2024 से जुड़ा हुआ है, जिसमें मीणा पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसडीएम से पहले बहस की और फिर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद मामला राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बन गया था। हाईकोर्ट ने यह जमानत इसलिए दी क्योंकि पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर च...