कटिहार, जून 14 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) त्रिलोकी नाथ सिंह ने गुरुवार को अमदाबाद का दौरा किया। उन्होंने पहले प्रखंड परिसर पहुंचकर अंचल व प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रखंड क्षेत्र में स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बताया कि अनुमंडल में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका अमदाबाद का पहला दौरा है। बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर नगर पंचायत स्थित कन्या मध्य विद्यालय, अमदाबाद तथा किशनपुर स्थित विद्यालय परिसर में बनाए गए मतदान केंद्रों का बारीकी से जांच की। उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला, अंचल पदाधिकारी ...