कुशीनगर, अप्रैल 21 -- कुशीनगर, हिटी। एसडीएम तमकुहीराज ने तहसील क्षेत्र से जुड़े सभी लेखपालों को अपने हल्का में रात्रि निवास करने का सख्त निर्देश दिया है। एसडीएम ने पत्र जारी कर हल्का लेखपालों को रात्रि निवास का निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि औचक जांच में गायब मिलने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस निर्देश के बाद लेखपालों में काफी असंतोष की स्थिति है। हालांकि इस निर्णय का तमकुहीराज क्षेत्र की जनता ने सराहना की है। एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ देवराज पुंडीर ने हल्का लेखपालों के लिए एक आदेश जारी कर स्पष्ट निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शासन के मंशानुसार तहसील क्षेत्र के सभी लेखपाल को रात्रि निवास अपने हल्का क्षेत्र में ही करना है। रात्रि निवास की औचक जांच वह स्वयं करने के साथ ही नायब तहसीलदार व तहसीलदार द्वारा सुनिश्चित...