प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी एसडीएम चैंबर में माह भर पूर्व गोली चलाने के आरोपी पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। अब तक उस पर 25 हजार का इनाम था। एक मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव ने एसडीएम चैंबर में ही गोली चला दी थी। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद से आरोपी अधिवक्ता फरार है। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि इनाम की राशि बढ़ाकर अब 50 हजार कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...