शाहजहांपुर, अक्टूबर 9 -- पुवायां। उपजिलाधिकारी चित्रा निर्वाल ने गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर तौल, भंडारण और किसानों के भुगतान की व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और खरीद पारदर्शी ढंग से की जाए। उन्होंने बारदाने की उपलब्धता और तौल मशीनों की स्थिति भी जांची। इस दौरान केंद्र प्रभारियों को समय से रिपोर्ट अपडेट करने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...