कौशाम्बी, अक्टूबर 25 -- चरवा के पूर्व प्रधान पर एक किसान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने पट्टी की जमीन को भूमिधरी कराने का झांसा दिया। इसके बाद एसडीएम चायल को देने के नाम पर पांच लाख रुपये ठग लिए। ठगी में पूर्व प्रधान का बेटा भी शामिल था। पीड़ित ने शुक्रवार को मामले की शिकायत एसपी से की है। कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवां गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि चरवा का पूर्व प्रधान उसकी रिश्तेदारी में आता है। पीड़ित की मानें तो पूर्व प्रधान ने उससे कहा कि इलाके के बसेढ़ी कछार में पट्टी की एक जमीन है, जिसे बेचने का ऑफर आया है। इससे पहले जमीन को भूमिधरी कराना होगा। आरोपी ने यह भी कहा कि उसकी एसडीएम चायल आकाश सिंह से बनती है। पांच लाख रुपया एसडीएम को देकर जमीन भूमिधरी करा ली जाएगी। पीड़ित ने झांसे में आकर अपने दो...