संभल, जून 26 -- दि बहजोई एजुकेशन डवलपमेंट ट्रस्ट की जमीन पर दूसरे समुदाय के लोगों के कब्जा करने समेत निर्माण का विरोध करने की शिकायत के बाद एसडीएम की ओर से दोनों पक्षों से अभिलेख मंगाए गए थे। गुरुवार को ट्रस्ट के प्रबंधक अजय कुमार तंबाकू ने जमीन से जुड़े अभिलेख नायब तहसीलदार को उपलब्ध करा दिए। अब तहसील प्रशासन की ओर से अभिलेखों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद जमीन के स्वामित्व को लेकर निर्णय होगा। ट्रस्ट के प्रबंधक अजय कुमार तंबाकू ने बताया कि मोहल्ला छोटा फील्ड में गाटा संख्या 970/1 व 970/2 का 2.7 एकड़ का रकबा वर्ष 1949 में बहजोई के जमींदार रहे ठाकुर लालसिंह के बेटे ने ट्रस्ट को कॉलेज बनाने को दान दिया था। ट्रस्ट द्वारा कई बार इस भूमि पर कॉलेज के निर्माण का प्रयास किया गया, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों ने इस जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया...