गंगापार, नवम्बर 23 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लगातार हो रही शिकायतों के बीच अधिकारियों के निर्देश उपजिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव रविवार को दोपहर नगर पंचायत भारतगंज कार्यालय पहुंचे और आकस्मिक निरीक्षण कर अभियान की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान घर-घर प्रपत्र न पहुंचने, ऑनलाइन अपडेट में दिक्कतें और बीएलओ की अनुपस्थिति पर उन्होंने कड़ा रोष जताया। मतदाताओं ने बताया कि 2003 की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के बावजूद करीब 70 से 80 प्रतिशत पात्र मतदाताओं का ऑनलाइन मैपिंग नहीं हो पा रहा है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी प्रभावित है। इस पर एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि जिन मतदाताओं या उनके परिजनों के नाम 2003 की सूची में हैं, उनका ऑफलाइन सत्यापन मिलते ही स्वतः नाम अपडेट किया जाएगा। उन्होंने बीएलओ को निर्दे...