बलिया, नवम्बर 8 -- बेल्थरारोड। सामाजिक नेता अरुण कुमार संगम ने शनिवार को उप जिलाधिकारी शरद चौधरी को पत्रक सौंपा। इसके माध्यम से मोंथा चक्रवात से फसलों की हुई क्षति का मुआवजा देने के साथ ही नि:शुल्क बिना कटौती के राशन उपलब्ध कराने की मांग की। पत्रक में बताया है कि मोंथा चक्रवात के दौरान भीषण आंधी-पानी से खेतों में खड़ी फसल गिर कर खराब हो गई। खेतों में पानी लगने से फसलें सड़ गई। इससे किसानों की भारी क्षति हुई। उन्होंने चक्रवात से प्रभावित किसानों का सही सर्वेक्षण करा कर उचित व त्वरित मुआवजा देने की मांग की, ताकि किसानों की क्षतिपूर्ति हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...