हापुड़, जुलाई 7 -- एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने सोमवार को सदर तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील में गंदगी मिलने पर तत्काल पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक को बुलाकर फटकार लगाई। उन्होंने तहसील परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। एसडीएम ईला प्रकाश ने तहसील परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को जांचा। इस दौरान तहसील में गंदगी पाई गई। जिसपर उन्होंने पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षण आवेश कुमार को साफ-सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा तहसील परिसर में स्थित कंपाउड के पास टॉयलेट का यूरिनल लगा हुआ था, जिससे बदबू आ रही थी। स्टांप विक्रेताओं और बैनामा लेखकों ने एसडीएम से यूरिनल को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। जिसपर एसडीएम ने मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन ए...