बलिया, नवम्बर 12 -- बेल्थरारोड। किसान खेत मजदूर संगठन और क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति ने बुधवार को उपजिलाधिकारी शरद चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से पिछले दो दशक से लंबित विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान की मांग की गई। समिति ने पिछले 20 वर्षों से जर्जर तेलमा जमालुद्दीनपुर चट्टी से तिरनई नहर तक तथा रामपुर से शाहपुर अफगा शहीद बाड़ा तक सड़क निर्माण, सरकारी राशन वितरण में प्रत्येक कार्ड धारक से तीन से चार किलोग्राम अनाज की जबरन कटौती रोकने, आधार कार्ड बनवाने और सुधारने के नाम पर चार सौ से पांच सौ रुपए की अवैध वसूली पर रोक लगाने तथा हर गांव के सचिवालय में आधार कार्ड बनवाने की समुचित व्यवस्था, किसानों को समय से खाद-बीज का वितरण, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने तथा मोंथा चक्रवात से किसानों की हुई क्षति का सर्वे करा कर राहत एवं मुआवजा देने की मांग की। एस...