उन्नाव, अक्टूबर 27 -- बांगरमऊ। अमानवीय व्यवहार के बाद हुई मासूम ऋतिक की मौत को लेकर सपा छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा है। ज्ञापन में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग उठाई गई है। ज्ञापन में सपा छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. इमरान सिद्दिकी ने कहा कि यह घटना न केवल कानून व्यवस्था की विफलता का उदाहरण है। बल्कि मानवता को भी झकझोर देने वाली है। उन्होंने कहा कि लगभग 14 वर्षीय रितिक यादव को केवल मामूली कारण के चलते घर से उठाकर बेरहमी से पीटा और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। यह घटना समाज के लिए अत्यंत शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन करने व दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर दंड दिए जाने तथा पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से सुर...