बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- औरंगाबाद।औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौबतपुर में बृहस्पतिवार की रात एसडीएम सदर कोर्ट से लौटते ही एक बार फिर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लिया है।हालांकि दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही है। बता दें कि गांव नौबतपुर में बुधवार सुबह यामीन मेवाती की बकरी पड़ोसी अहमद शहीद के घर चली गई थी।अहमद शहीद ने बकरी को घर से बाहर निकालकर सड़क पर पटक दिया था।इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के साथ पथराव हुआ था।मामले में बृहस्पतिवार को थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों का शांति भंग में चालान किया था। बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को कोर्ट परिसर के अंदर ही पुलिसकर्मियों के सामने यामीन मेवाती ने कोर्ट से बाहर निकलने पर धमकी दी। एसडीएम सदर कोर्...