गंगापार, सितम्बर 15 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम न्यायालय से एक सप्ताह पूर्व अवलोकन के बहाने पत्रावली लेकर भागने एवं फाइल से आदेश फाड़ने पर रविवार को न्यायालय के राजस्व अहलमद ने सोरांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी जिलाजीत एसडीएम सोरांव न्यायालय में 8 सितंबर को पहुंचकर प्रचलित पत्रावली फूलचंद बनाम ग्राम सभा धारा 24 आदमपुर की पत्रावली अवलोकन के लिए मांग किया था। अहलमद अर्चना ने पत्रावली अवलोकन के लिए न्यायालय के डैस बोर्ड पर रख दिया। इस दौरान एसडीम के बुलावे पर चली गईं। लौटीं तो जिलाजीत फाइल के साथ गायब था। न्यायालय में लगे सीसीटीवी कैमरा में जिलाजीत पत्रावली लेकर जाते दिखाई पड़ा। अहलमद अर्चना ने न्यायालय के कर्मचारी की मदद से जिलाजीत को पत्रावल...