रुद्रपुर, फरवरी 19 -- सितारगंज, संवाददाता। कुमाऊं मण्डलायुक्त दीपक रावत के मंगलवार को सितारगंज एसडीएम कोर्ट के पेशकार कक्ष में कोर्ट में दर्ज नहीं किए गए फाइल मिलने के बाद बुधवार को रिकार्ड रूम में ताला लगा रहा। कुमाऊं मण्डलायुक्त रावत ने डीएम को एसडीएम कोर्ट के जांच व दोषी के खिलाफ अनुशासन कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयुक्त के आदेश से बुधवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में हड़कंप रहा। मंगलवार को कुमाऊं मण्डलायुक्त आयुक्त दीपक रावत ने करीब साढ़े तीन घंटे तक एसडीएम कोर्ट के वादों की फाइलों का निरीक्षण किया था। आयुक्त ने निरीक्षण में पाया था कि छह माह से अधिक समय तक दिये गए वाद की फाइलें कोर्ट के किसी रजिस्टर में दर्ज नहीं थी। जबकि लम्बे समय से पेशकार कार्यालय में जमा वाद की फाइलों को रजिस्टर में दर्ज कर सम्मन आदि प्रक्रियाएं शुरू करनी चाहिए ...