बाराबंकी, सितम्बर 27 -- रामसनेहीघाट। मूसेपुर गांव निवासी एक युवती का विवाद पड़ोसी महिला से हो जाने पर पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर आई। शुक्रवार की सुबह दोनों महिलाएं कोतवाली पहुंचीं, जिसके बाद पुलिस उन्हें एसडीएम कोर्ट ले गई। इसी दौरान अपनी बारी का इंतजार कर रही युवती अचानक बेहोश गयी। मौके पर मौजूद किसान क्रांति दल के अध्यक्ष रामजी तिवारी ने तत्काल पानी मंगवाकर महिला को होश में लाने की कोशिश की, किंतु वह अचेत रही। एसडीएम अनुराग सिंह के निर्देश पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तत्काल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार शुरू किया गया। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि नवरात्रि चल रहे हैं और महिला व्रत पर थी। सुबह से उसने जल तक ग्रहण नहीं किया था, जिसके कारण कमजोरी और डिहाइड्रेशन की वजह से वह बेहो...