संतकबीरनगर, जून 22 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर ब्लाक के तालाब पकरी अराजी डिवहारी गांव के चल रहे वाद में एसडीएम कोर्ट मेंहदावल ने बड़ा फैसला किया है। एसडीएम संजीव कुमार राय ने भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को बड़ा झटका दिया है। निर्णय में स्पष्ट निर्देश जारी कर कब्जधाारी व्यक्तियों का नाम खतौनी से हटाने का आदेश पारित किया है। यह आदेश शमीम अख्तर बनाम राज्य वाद संख्या 1086/2024 के अंतर्गत पारित किया गया। विवाद ग्राम पकरी अराजी डिवहारी, तप्पा बेलहर, परगना मगहर पूरब से जुड़ा हुआ है। जहां खसरा संख्या 585 पूर्व में तालाब के रूप में दर्ज था। उसको चकबंदी के दौरान कथित रूप से गलत ढंग से विभाजित कर अलग-अलग व्यक्तियों के नाम दर्ज कर दिया गया था। ये है मामला बेलहर ब्लाक के पकरी अराजी डिवहारी निवासी शमीम अख्तर द्वारा वर्ष 2021 में दाखिल किए गए व...