मिर्जापुर, मई 18 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिले के चारों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मड़िहान तहसील में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं पड़रिया गांव के एक किसान ने प्रभारी जिलाधिकारी को बताया कि एसडीएम कोर्ट से चार वर्ष पूर्व धारा-24 के तहत आदेश जारी किया गया था। इसके बावजूद भूमि की पैमाइश नहीं की गई। प्रभारी डीएम ने तत्काल पैमाइश कराए जाने का आदेश दिए। जिले भर की तहसीलों पर समाधान दिवस पर 273 मामले आए। इनमें 26 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ विशाल कुमार के समक्ष 62 प्रार्थना पत्र आए। उन्होने पांच मामलों का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ...