शाहजहांपुर, मार्च 1 -- कलान। एसडीएम ने परौर इलाके के प्राथमिक विद्यालय हरद्वारा व कंपोजिट विद्यालय बगरखेत का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम चित्रा निर्वाल के पूछे गए सवालों के बच्चे सही जवाब नहीं दे सके। इसपर एसडीएम ने गहरी चिंता जताते हुए शिक्षा के स्तर को सुधारने के निर्देश दिए। बगर खेत के कंपोजिट विद्यालय में पानी का निकास नहीं होने से काफी गंदगी मिली। स्कूल में गंदगी देख एसडीएम ने प्रधान को कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई। एसडीएम ने बताया बगरखेत कंपोजिट विद्यालय में पानी के निकास की समस्या है। स्कूल में साफ-सफाई बिल्कुल नहीं थी। वाशरूम में पानी की व्यवस्था नही थीं और गंदे पड़े थे। वॉशरूम अनकंप्लीट था। बच्चे पढ़ नहीं पा रहे थे। प्रधान को बाथरूम कंप्लीट कराने के निर्देश दिए है।व हीं हरद्वारा प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर मि...