बस्ती, जून 7 -- बस्ती। एसडीएम हर्रैया के साथ अधिवक्ता की ओर से किए गए अभद्रता, बदसलूकी मामले में भानपुर तहसील के लेखपाल एसडीएम के समर्थन में उतर आए और तहसील परिसर में विरोध जताया। शाम को सामूहिक रूप से एसडीएम/तहसीलदार को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। पत्र में आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र के माध्यम से भानपुर तहसील के दरियापुर जंगल, रामपुर मुडरी व कडजहना गांवों में पैमाइश व अन्य कार्यो के दौरान राजस्व टीम के साथ ग्रामीणों की ओर से अभद्रता करने का भी जिक्र करते हुए कार्रवाई करने की फरियाद की है। लेखपाल संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी, मंटू शर्मा, मोहित श्रीवास्तव व संतोष शाक्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...