लखीसराय, दिसम्बर 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक से पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद ने एसडीएम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। बैठक के दौरान विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पेयजल, कृषि योजनाओं और अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को घेरा। मोहदीनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार ने वार्ड संख्या 1, 2, 8, 14 व 15 में नल-जल योजना के ठप होने की शिकायत की। वहीं सिरसिंडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लालबहादुर केवट ने लहुआरा मुख्य मार्ग पर योजना बोर्ड लगने के बावजूद कार्य शुरू नहीं होने का मुद्दा उठाया। भनपुरा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार पासवान उर्फ राजू पासवान ने कृषि विभा...