गोंडा, मई 15 -- करनैलगंज, संवाददाता। करनैलगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी भारत भार्गव पर विभिन्न आरोप लगाते हुए आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। गुरुवार को बार एसोसिएशन करनैलगंज की एक आपात बैठक अध्यक्ष श्यामधर शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से उपजिलाधिकारी को हटाने की मांग उठी। बैठक में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी के आचरण से आम जनता में रोष व्याप्त है। इससे न्यायिक प्रक्रिया बाधित हो रही है। इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने 15 मई से न्यायिक कार्यों के बहिष्कार का निर्णय लिया है। आंदोलन की अगुवाई बार अध्यक्ष व मंत्री कर रहे हैं। बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी गोंडा को ज्ञापन भेजते हुए उपजिलाधिकारी को अविलंब हटाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो अधिवक्ता 16 मई से तहसील परिसर ...