बक्सर, सितम्बर 19 -- जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव सहित छह अधिवक्ता नामजद आरोपी बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर एसडीएम कोर्ट में हुए हंगामे को लेकर उनके बॉडीगार्ड की तरफ से जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव सहित छह अधिवक्ताओं के खिलाफ टाउन थाना में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। 19 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है। एसडीएम अविनाश कुमार के बॉडीगार्ड ओमप्रकाश कुमार की तरफ से दी गई तहरीर के मुताबिक बीते गुरुवार को करीब बीस-पच्चीस अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट में जबरिया घुस गए। इसके बाद सभी एसडीएम के इजलास की तरफ बढ़ने लगे। बॉडीगार्ड का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई। एसडीएम पर भी जानलेवा हमला किया गया। हालांकि उन्हें किसी तरह बचाया गया। इस बीच अधिवक्ताओं ने उसका और एसडीएम का मोबाइल छीन लिया। गंदी गालियां दी। इस मामले में उसने जिला बार...