प्रयागराज, सितम्बर 18 -- भूमाफिया अब ग्राम पंचायत की जमीन ही हड़प रहे हैं। इसके लिए एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर रहे हैं। जब कागज पर दूसरे रंग की स्याही आई तो जांच में सच का खुलासा हुआ। जिसके बाद जमीन फिर से ग्राम पंचायत के नाम पर दर्ज कराकर वहां 50 बेड का अस्पताल निर्माण प्रस्तावित किया। जमीन की कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है। फर्जीवाड़ा करने वाले वाले भूमाफिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है। सोरांव तहसील क्षेत्र में महरूडीह में प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर गाटा संख्या 425 और लगभग .3060 हेक्टेयर जमीन ग्राम पंचायत की है। बंजर खाते में दर्ज इस जमीन को कब्जा किया गया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई तो उन्होंने एसडीएम हीरा लाल सैनी से जांच करने के लिए कहा। नायब तहसीलदार ने जो रिपोर्ट भेजी, उसमें महरूडीह निवासी हीरालाल यादव ...