पलामू, मार्च 14 -- मेदिनीनगर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में होली पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। सदर एसडीएम सुलोचना मीणा के नेतृत्व में पांकी में फ्लैग मार्च निकला गया। पांकी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, थाना प्रभारी राजेश रंजन समेत कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे। पाटन, पिपराटांड़ व हुसैनाबाद थाना अंतर्गत पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया एवं स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। पाटन थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के नेतृत्व में बाइक दस्ता के साथ विभिन्न स्थानों सुठा, लोईगा, किशुनपुर, पाटन बाजार में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। सतबरवा थाना प्रभारी अंचीत कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को होली त्यौहार को ल...