चक्रधरपुर, अगस्त 28 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा सड़क पर घूम रहे पालतू पशुओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत मुख्य सड़कों पर मिले पालतू पशुओं को गौशाला भेजा जा रहा है। साथ ही उनके मालिकों पर जुर्माना एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नगर परिषद ने स्पष्ट रूप से नोटिस जारी कर कहा कि अक्सर सड़कों पर भटकते पालतू पशुओं के कारण जाम और दुर्घटनाएं होती हैं। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, यातायात को सुचारू बनाए रखना और दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है। उन्होंने सभी पशु पलकों को नोटिस जारी कर कहा कि अपने अपने पशुओं को बांधकर रखें और सड़क पर ना छोड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...