उरई, दिसम्बर 20 -- जालौन । ग्राम पंचायत सदुपुरा के गोशाला में मृत गोवंशों के अंतिम संस्कार में लापरवाही पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर खंड विकास अधिकारी को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत सचिव तथा एसडीएम आदि ने जेसीबी मशीन मंगवाकर गड्ढाकर मिट्टी डालकर मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार विधि विधान से किया। विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता राहुल कुशवाहा, मानवेंद्र पाल आदि ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत सदुपुरा की गौशाला की मृत गोवंश का सही ढंग से निस्तारण न हॉर्न की सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम हेमंत पटेल को दी, एसडीएम के निर्देशन पर खंड विकास अधिकारी ने ई एम आई, और जेई कृष्णवीर सिंह सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे उन्होंने तत्काल जे सी बी मंगवाकर मृत अवशेषों का हल्...