बदायूं, अप्रैल 26 -- एसडीएम के निर्देश पर तहसील की राजस्व टीम द्वारा गांव पिपरी रघुनाथ पुर व चनी में वसूली अभियान चलाया गया। नायब तहसीलदार मोहित कुमार राठी के नेतृत्व में गांव निवासी राजवीरी पत्नी सुखपाल सिंह पर पंजाब नेशनल बैंक की बकाया धनराशि 10,35, 865 रुपए एवं रामबाला पत्नी हरीश निवासी गांव चनी पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा शरह बरौलिया की बकाया धनराशि छह लाख 23 हजार लंबे समय से जमा न करने पर कई बार बैंक द्वारा नोटिस जारी किए गए। इसके बाद तहसील से उक्त लोगों की आरसी भी जारी की गई। बावजूद इसके भी दोनों बकाएदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया।शुक्रवार को टीम ने उनकी अचल संपत्ति भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की। जिसके बाद क्षेत्र के बकाएदारों में खासा हडंकंप मचा रहा। राजस्व वसूली टीम में जाहिद मियां, चंद्रपाल सिंह, उजाला बाबू, मोहम्मद नूर, आर्येंद्र...