फतेहपुर, फरवरी 11 -- फतेहपुर, संवाददाता। बकेवर थाना के रूसी गांव में ग्राम समाज की 21 बीघे जमीन के करीब दो बिस्वा में हुए अवैध खनन के मामले में एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने कानून गो, लेखपाल समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि तीन फरवरी की रात रुसी गांव में जेसीबी मशीन से ग्राम समाज की जमीन पर अवैध खनन किया गया। अगली सुबह जानकारी पर ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने शिकायत की थी। इसके बाद नायब तहसीलदार जांच के लिए पहुंचे जिसमें दो करीब दो बिस्वा में अवैध खनन की पुष्टि हुई थी। नायब तहसीलदार सुशील कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक रघुराज व क्षेत्रीय लेखपाल अतुल सिंह पटेल ग्राम सभा की संपत्ति को क्षति पहुंचाने हेतु दोषी व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया लेकिन उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा अवैध ...