चंदौली, जून 6 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमदहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का गुरुवार को एसडीएम आलोक कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक और फार्मासिस्ट हस्ताक्षर बनाकर अ नुपस्थित रहे। वही दर्जनभर से अधिक नाम रजिस्टर में अंकित रहने के बाद कोई मरीज अस्पताल परिसर में नहीं दिखा। एसडीएम ने लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट डीएम को सौंपने की बात कहीं। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमदहां का औचक निरीक्षण किये। इस दौरान चिकित्साधिकारी डा.एमएस एजाजुद्दीन और फार्मासिस्ट अनिल सिंह उपस्थिति पंजिका में अपना हस्ताक्षर बनाकर गायब रहे। वही पर्ची पंजीकरण और दवा वितरण कक्ष में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। ओपीडी रजिस्टर में 15 मरीजों का उपचार किया जाना अंकित था। लेकिन कोई मरीज अस्पताल परिसर ...