सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- बांसी। हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका बांसी के आजादनगर वार्ड में पावर हाउस के पीछे की सड़क का निर्माण एसडीएम के निरीक्षण के बाद शनिवार से प्रारंभ कर दिया गया। इससे मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है। नगर पालिका परिषद बांसी के आजादनगर मोहल्ले के पावर हाउस के बगल से जाने वाली सड़क पर बरसात में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर गया था। जिससे जल जमाव होने से नगर वासियों को परेशानी हो रही थी। इससे निजात पाने के लिए जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ड वासियों ने कई बार शिकायत की। शिकायत के बाद नगर पालिका बांसी के जिम्मेदारों द्वारा पानी युक्त गड्ढे में मिट्टी डाल दिया गया था। जिससे लोगों को बाजार ऑफिस या बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। हालत यह रही कि वार्डवासी कई महीनों से अपने घरों से निकल...