कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद फतेहपुर में 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की मौत ने प्रदेशभर के लेखपालों में गहरा रोष पैदा कर दिया है। शुक्रवार को चायल तहसील परिसर में लेखपाल संगठन ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञान पाल ने बताया कि फतेहपुर जनपद के बिन्दकी कोतवाली के बागबादशाही खजुहा निवासी सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर 2025 को प्रस्तावित थी। खुद की शादी के लिए वह अवकाश की मांग कर रहा था। लेकिन, तहसील प्रशासन ने एसआईआर ड्यूटी का हवाला देकर छुट्टी देने से इनकार कर दिया गया। शादी की तैयारियों और लगातार कार्य का दबाव के बीच 22 नवंबर को एसआईआर बैठक में अनुपस्थित रहने पर उसे ईआरओ संजय कुमार सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करवा दिया गया। ...