रामपुर, मई 27 -- एसडीएम मिलक के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी के आरोपों में घिरे सफाई कर्मचारी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। बीती 21 मई को मिलक तहसील में विहिप के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में शाहबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत मड़ैयान बुद्धपुर पर तैनात सफाई कर्मी हरेंद्र पाल सिंह अपने सहयोगियों संग शामिल हुए थे। जहां उन्होंने लाउडस्पीकर से एसडीएम मिलक के खिलाफ बयानबाजी की थी। जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर सफाई कर्मी को निलंबन अवधि में एडीओ पंचायत शाहबाद कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। डीपीआरओ ने बताया कि पूर्व में भी सफाई कर्मी के खिलाफ गांव में गंदगी और साफ-सफाई न हो की शिकायतें मिलती रही हैं। मौके पर स्थलीय निरीक्षण करने के बावजूद गांव की सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। नियमित डयूटी न करने, सरकारी कर्मचारी आचरण नियमाव...