मैनपुरी, जुलाई 29 -- मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम फाजिलपुर की विधवा महिला परिवार के लोगों के साथ कलक्ट्रेट के तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठ गई है। एसडीएम करहल पर न्याय न देने का आरोप लगाया है। कहा है कि उसके पति को 1992 में पट्टा मिला। उसके पति की मौत हो गई है, अब दबंग पूर्व प्रधान उसके पट्टे की जमीन पर कब्जा कर रहा है। उसने पर्यटन मंत्री, डीएम को भी शिकायती पत्र दिया मगर कार्रवाई नहीं की जा रही। फाजिलपुर निवासी संगीता देवी पत्नी स्व. अनिल सिंह ने शिकायती पत्र देकर बताया कि एसडीएम करहल अंजली सिंह ने बिना उसका पक्ष जाने और बिना पैमाइश के ही जेसीबी चलवाकर शिवम कुमार उर्फ संतोष को कब्जा दिलवा दिया। शिव कुमार दबंग है। उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा है। पीड़िता का कहना है कि शिव कुमार 2014 में मिले पट्टे को दिखाकर अधिकारियों को भ्रम...