हाथरस, अक्टूबर 30 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। बार रुम में दि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं गठित संघर्ष समिति की बैठक सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता बार अध्यक्ष महेश चंद्र अंजाना एवं संचालन सचिव देवकान्त कौशिक ने किया। तहसील परिसर में एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट आदि न्यायालयों में व्याप्त भ्रस्टाचार, एवं एसडीएम, तहसीलदार कार्यालयों व लेखपालों के अधीन काम करने वाले प्राइवेट व्यक्तियों जो भ्रस्टाचार और दलाली के वाहक हैं। उनके विरुद्ध एवं एस.डी एम. के द्वारा बिना उचित नोटिस दिए तानाशाही रवैया से अधिवक्ता का चैम्बर जे. सी. बी. से तोड़े जाने के विरोध में उक्त न्यायालयों में चल रहे कार्य बहिष्कार के सन्दर्भ में सघन बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आज जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं का एक डेलिगेशन उक्त समस्यायों को लेकर मिलेगा तथा शनि...