देवरिया, सितम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए जिले में वृहद मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जारी है। मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग समय समय पर दिशा निर्देश जारी कर रहा है। आयोग के फरमान के तहत एसडीएम/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के एप्रूव करने के बाद ही मतदाता का सूची में नाम दर्ज होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में वृहद मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। जो 29 सितम्बर तक चलेगा। इस क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने सभी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि वृहद पुनरीक्षण से संबंधित निर्वाचक नामावली में परिवर्धन, संशोधन व अपमार्जन हेतु बीएलओ द्वारा प्रपत्र 16 व 17व...