महाराजगंज, मई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील परिसर में करीब 40 लाख के बजट से पोखरी का निर्माण और सुंदरीकरण का काम हो रहा है। बीते सोमवार को एसडीएम नवीन प्रसाद एवं तहसीलदार कर्ण सिंह निरीक्षण करने पहुंचे तो मानक के अनुसार सामग्रियों का प्रयोग न पाकर भड़क उठे थे। कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए तत्काल काम रुकवा दिया था। एसडीएम के एक्शन के बाद कार्यदायी संस्था ने पोखरी पर हुए निर्माण काम को तोड़वाना शुरू कर दिया है। तहसील परिसर में निर्मणाधीन पोखरी के सुंदरीकरण में इस्तेमाल किये जा रहे ईट बालू व अन्य सामग्रियों के गुणवत्ता पर तहसील प्रशासन के सख्त रवैये के बाद कार्यदायी संस्था पोखरी पर निर्मित चबूतरे को तोड़ने का काम शुरू करवा दिया है। जांच के दौरान एसडीएम ने इस्तेमाल हो रहे दोएम दर्जे के ईंट और खराब बालू एव सीमेंट के मिक्...