गंगापार, मई 1 -- वर्षों से टूटी बरौत बिठौली मार्ग तथा टेला रोड के निर्माण कार्य को करने के लिए गुरुवार को अधिवक्ता परिषद हंडिया तथा प्रयागराज मांगे एम्स के बैनर तले पदाधिकारियों के आह्वान पर ग्रामीण सड़क पर उतर पड़े। सुबह 10 बजे से धोबहा रोड पर पदयात्रा निकाल हिंगू नगर बाजार में पहुंचकर लोग सड़क पर बैठ गए। मांग किया जब तक मौके पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारी नहीं आएंगे और सड़क निर्माण कार्य का आश्वासन नहीं देंगे लोग सड़क से नहीं हटेंगे और धरना देते रहेंगे। सूचना पर एसडीएम रवेंद्र सिंह, एसीपी सुनील सिंह मौके पर पहुंचे और वार्तालाप किया। लोगों ने मांग किया कई वर्षों से दोनों सड़कें पूरी तरह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सिर्फ कोरा आश्वासन देते चले आ रहे हैं। सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है जिससे आम नागरिक इस सड़क पर चलना...