लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- तहसील में अविवादित पत्रावलियों के समय पर निस्तारण न होने और अधिकारियों की कथित मनमानी नीति के खिलाफ 18 सितंबर से चल रही वकीलों की हड़ताल मंगलवार को एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गई। हड़ताल से तहसील का कामकाज प्रभावित हो रहा था। इस स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केके शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई। वकीलों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से वार्ता की और बताया कि एसडीएम ने 10 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद सभी पदाधिकारी सहमत हो गए और हड़ताल को स्थगित कर दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष केके शुक्ला, महामंत्री अनूप वर्मा, सुरेश गुप्ता, नरेन्द्र शुक्...